शोहदों से परेशान छात्रा ने छोड़ी परीक्षा, सोशल मीडिया पर फ़ोटो कर रहे है वायरल !
पीड़िता ने दी आत्मदाह की धमकी !सोशल मीडिया पर बदनाम करने की एसएसपी से की शिकायत।
एक लड़की ने एसएसपी से शिकायत की है थाना सिरोली के एक गांव के रहने वाले लड़कों ने जो उसके घर के पास रहते हैं उसके फोटो से छेड़छाड़ कर गंदे फोटो बना कर वॉट्सएप पर वायरल किए है जिससे उसकी छवि धूमिल हो रही है ! ये लड़के जहांगीर , यासीन , नाजिम , मुनासिब बेग है जो इस लड़की को धमकी भी देर है और ब्लैक मेल कर रहे है। लड़की ने डर के कारण पढ़ाई भी छोड़ दी है और ये लडके उससे पैसों की आग कर रहे है !