शिवपाल सिंह यादव ने संख नाथ यात्रा से पहले किए बांके बिहारी के दर्शन।
मथुरा- उत्तर प्रदेश में मिशन 2022 को फतह करने के लिए आज बांके बिहारी के दर्शन को पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने बांके बिहारी के चरणों में जाकर अपना चुनावी शंखनाद कर दिया है जहां पर श्रद्धा और भक्ति के साथ बांके बिहारी की पूजा अर्चना की और जिसके बाद उन्होंने अपनी चुनावी रथ यात्रा की शुरुआत करनी है लेकिन उससे पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बांके बिहारी के चरणों में अपनी जीत की कामना को लेकर पहुंचे थे जहां पर बांके बिहारी के सेवायत गोस्वामी द्वारा विधि विधान के साथ शिवपाल यादव को पूजा-अर्चना कराई वहीं बांके बिहारी के प्रसाद बांके बिहारी के फूल माला और पटका पहनाकर उनका स्वागत किया
इस दौरान प्रगतिशील पार्टी के बड़ी संख्या में स्थानीय नेता और बाहर से आए नेता भी मंदिर में मौजूद रहे जहां पर शिवपाल यादव ने भगवान बांके बिहारी से प्रार्थना की कि वे आगामी चुनाव में अपनी पार्टी को जीत दिलाएं और लखनऊ के रास्ते को लेकर विधानसभा तक अपने इस रथयात्रा के द्वारा अपनी पार्टी के रथ को लेकर लखनऊ विधानसभा में अपनी जीत दर्ज करा सकें, जिसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि आज हमने बांके बिहारी के चरणों में दंडवत करते हुए अपने चुनावी रथ यात्रा का शंखनाद किया है जो कि परिवर्तन यात्रा के नाम से पूरी यूपी में निकाली जा रही है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में सभी दरवाजे खुले होते हैं गठबंधन को लेकर के आगे निर्णय लिया जाएगा और हमें सर्कुलर पार्टियों के साथ मिलकर इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करना है ।
शिवपाल यादव अध्यक्ष ,प्रगति शील समाजवादी पार्टी
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !