शिवहर में एटीम बदलकर पैसा निकालने वाला दो गिरफ्तार,10 एटीम कार्ड बरामद
शिवहर:- शिवहर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार राय ने गस्ती के दौरान दो एटीम से चोरी करने वाले को रंगे हाथ पकड़े गये है दोनों के पास से एटीम जो बरामद हुई एटीम है वो एसबीआई आईसीआईसीआई बैंक,ऑफ औफ बरोदा,यूनियन बैंक,बैंक ऑफ इंडिया जैसे कई बैंकों का एटीम के साथ गिरफ्तार किया गया है इनके साथ चोरी का पल्सर मोटरसाइकिल तथा दो मोबाइल भी बरामद किया है दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है दोनों को नगर थाना अध्यक्ष के निगरानी में रखा गया है थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनो को सघन जांच के दौरान पकड़ा गया है दोनो सीतामढ़ी जिला के मटीयार काला थाना सहीआरा जिला सितामढी निवासी है रोशन कुमार पिता योगेश्वर महतो व राजेश महतो पिता महेंद्र महतो दोनों गिरफ्तारी कर करवाई में लगी हुई है.