पंच कोसी परिक्रमा मार्ग निकट मौनी माँझा में शिव नन्दनपुरम नव विकसित आवासीय कालोनी का हुवा शिला पूजन व उद्घाटन का आयोजन
सामाजिक कार्यकर्ता विकास श्रीवास्तव के स्व.पिता जी के नाम से “शिवनन्दन पुरम कालोनी” का किया गया उद्घाटन
यह शिला पूजन / उद्घाटन श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अध्यक्ष/मणिरामदास छावनी के मं.श्री नृत्य गोपालदास जी के उत्तराधिकारी पूज्यनीय “मं.कमलनयनदास जी” और महन्त श्री श्री 1008 महन्त सीताराम दास कनक महल के कर कमलों द्वारा किया गया।
इसके व्यवस्थापक समाजसेवी विकास श्रीवास्तव है। उन्होंने कहा कि यह नव विकसित आवासीय कालोनी आदर्श कालोनी बनेगी। इसके उद्घाटन पर उन्होनें हर्ष जताए।
इस दौरान विधि विधान से पूजन अर्चन का हुवा आयोजन, अयोध्या के पंडित अशोक वैदिक ने करवाया पूजन अर्चन।
कार्यक्रम में शामिल सन्त महन्त का विकास श्रीवास्तव ने फूल माला पहनाकर किया स्वागत सत्कार
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ट नेता छोटे मिश्रा जी, रिशू पांडेय जी, अवधेश यादव, अजय यादव, दीपू गुप्ता सहित अन्य जन मौजूद रहे। *
राघवेंद्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ*