Shiv Chalisa-बाबा विभूति नाथ मंदिर में शिव चालीसा का हुआ समापन
बरेली को नाथ नगरी कहा जाता है इस नाथ नगरी में एक मंदिर बाबा विभूति नाथ जी का है जो बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहबाद मोहल्ले में है
जहां पर हर वर्ष सावन के महीने में गोपाल कृष्ण ठाकुर महाराज जी के माध्यम से शिव चालीसा किया जाता है यह 40 दिन तक लगातार चलता है इस दौरान सभी भक्तों पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं और भगवान भोलेनाथ पर जल अर्पण करते हैं शिव चालीसा के अंतिम दिन बाबा विभूति नाथ जल अर्पण कर उनका भव्य श्रृंगार किया गया इस दौरान गोपाल कृष्ण ठाकुर महाराज ने भगवान शिव व राधा रानी के भजन से समा बांध दिया।
SHOW LESS