शीशगढ़ :नरभक्षी तेन्दुआ वन विभाग के पिंजड़े में हुआ कैद , पिजड़े में बकरी बाँधकर लगाया था पिजड़ा ।
थाना शीशगढ़ की चौकी क्षेत्र बंजरिया के गाँवों में पिछले 12 दिनों से आतंक मचाने वाला तेन्दुआ देर शाम लगभग 9 बजे वन विभाग द्वारा लगाये गए पिजड़े में कैद हो गया है तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिजड़ा उसी गन्ने के खेत मे लगाया था जिसमें नर भक्षी तेन्दुए ने गाँव बुझिया के बब्लू राजपूत की 12 वर्षीय बेटी को गाँव की गली से ले जाकर आहार बनाकर उसके जिस्म के अंगों को छत विछत हालात में छोड़ा था ,
पुलिस व वन विभाग की टीम ने बच्ची के छत विछत अंगों को बरामद करने के बाद गन्ने के खेत मे पिजड़ा लगाने के साथ ही पिजड़े में बकरी को बाँधा अधिकारियों को भरोसा था कि नरभक्षी तेन्दुआ गन्ने के खेत से गुजरकर गाँव मे शिकार को जाएगा तो वह बकरी को पिजड़े में देखकर उसे आहार बनाने पिजड़े में घुसेगा वैसे ही पिजड़े का ऑटो मैटिक खटका गिरने के बाद गेट बन्द हो जाएगा ,हुआ भी वही जैसे ही तेन्दुआ बकरी को निवाला बनाने के लिए पिजड़े में घुसा ऑटोमेटिक खटका गिरने के बाद पिजड़े का गेट बन्द हो गया और तेन्दुआ पिजड़े में बन्द हो गया । बकरी का किया आहार :वन विभाग द्वारा पिजड़े में बाँधी गई बकरी को तेन्दुए ने मारकर उसकी गर्दन व सीने के काफी माँस का आहार कर लिया । 12 दिनों से क्षेत्र में आतंक मचाये रखा था खूँखार तेंदुए : तेंदुए ने लगभग 12 दिन पूर्व गाँव सुकटिया के पवन शर्मा के पिग फार्म से 3 सुअरों का शिकार किया था ,दो दिन बाद खिजरपुर निवासी भूरे लाल की दो बकरियो का शिकार किया था अगले दिन तेन्दुए ने गाँव खिजरपुर के जंगल मे नीलगाय का शिकार किया था कि इन घटनाओँ के वाद 27 सितम्बर को खूँखार हो चुके तेन्दुए ने गाँव बुझिया निवासी बब्लू राजपूत की 12 वर्षीय बेटी उपासना को गाँव की गली से उठाकर पास के गन्ने के खेत मे ले जाकर उसका आहार कर उसके जिस्म के अंगों को मौके पर ही छत विछत हालत में छोड़ दिया । बच्ची का शव छत विछत हालत में मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी : बच्ची का शव गन्ने के खेत मे मिलने के बाद ग्रामीणों का गम और गुस्सा देखकर वन विभाग ने देर शाम गाँव के बाहर गन्ने के खेत मे लगाया था पिजड़ा ।पिजड़े में तेंदुए के कैद होने के बाद वन विभाग ने ली राहत की सांस । वन विभाग के रेन्जर रविन्द्र सक्सेना ने बताया कि पिजड़े में कैद तेन्दुए को पहले बरेली में आई वी आर आई ले जाया जायेगा उसके बाद अधिकारी जैसा आदेश देंगे उसी हिसाव से आगे की कार्यवाही की जाएगी ।
बरेली से राजेश शर्मा/कौशल कुमार पाठक की रिपोर्ट !