शिक्षकों ने प्रेरणा ऐप का किया विरोध !
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की शाखा बरेली ने कलेक्ट्रेट पर पहुँचकर दिया ज्ञापन !
ज्ञापन के माध्यम से ज़िलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह,ज़िला कोषाध्यक्ष हेमन्त कुमार,ज़िला महामंत्री हरीश बाबू ने बताया कि बिना व्यावहारिक स्थिति का आंकलन किए . शिक्षा – शिक्षार्थी एव यात का आंकलन किए , शिक्षा – शिक्षार्थी एवं शिक्षकों की जायज समस्याओं का निराकरण किए बिना ही आधी अधरी तैयारी के आधार पर लागू की जा रहा प्ररणा एप की व्यवस्था के निर्णय को स्थगित करने के सम्बन्ध में ज्ञापन देकर मांग की। माननीय मुख्यमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यलय पर दिया। बिना व्यावहारिक स्थिति का आंकलन किए . शिक्षा – शिक्षार्थी एव यात का आंकलन किए , शिक्षा – शिक्षार्थी एवं शिक्षकों की जायज समस्याओं का निराकरण किए बिना ही आधी अधरी तैयारी के आधार पर लागू की जा रहा प्ररणा एप की व्यवस्था के निर्णय को स्थगित करने के सम्बन्ध में ज्ञापन में कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में बढ़ते दखल / प्रभाव के परिणामस्वरूप बिना व्यावहारिक स्थिति का आंकलन किए ” प्रेरणा एप की व्यवस्था को लागू किया जा रहा है शिक्षक संगठन – यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन ‘ यूटा ‘ आपसे मांग करता है । कि प्रेरणा एप लागू करने से पूर्व शिक्षा – शिक्षार्थी एवं शिक्षकों की निम्नांकित व्यावहारिक समस्याओं के निराकरण हेतु उचित निर्णय लिया जाए । शिक्षकों को मिड – डे – मील वितरण , बीएलओ ड्यूटी , ड्रेस वितरण इत्यादि सहित अन्य प्रकार के सर्वेक्षण के कार्यों एवं ज़िम्मेदारी से मुक्त किया जाए ताकि शिक्षक अपना मूल कार्य विद्यालय में शिक्षण कार्य बेहतर तरीके से कर सेल्फी भेज सकें । शिक्षकों को एण्डायड फोन एवं डाटा भत्त के रूप में न्यूनतम 300 / – रु० की धनराशि प्रतिमाह उपलब्ध कराई जाए । बेहद दर्गम एवं दरदराज क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में नेटवर्क न आने 3 . समेत पाने के चलते व्यवहारिकता का महसूस कर तददिवस में उनको अनपस्थित माना जाए । जनके आवास से 10 किमाण का परिधि में पदस्थापित / स्थानान्तरित किया जाए ।