शिक्षा पर ध्यान दे मुस्लिम समाज: नदीम कुरैशी !
उत्तर प्रदेश बरेली में भोजीपूरा विधानसभा मुस्लिम सेवा संघ के कार्यकर्ता सम्मेलन में मुस्लिम सेवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष नदीम कुरैशी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा मुस्लिम समाज सिर्फ और सिर्फ शिक्षा पर ध्यान दे ,अपने बच्चों को स्कूलों में ज़रूर पड़ने भेजो अगर हमारे बच्चे ठीक से पड़ लिख गए तो हमारी कौम का मुस्तकबिल बदल सकते हैं !
70 साल हो गए भारत देश को आज़ाद होकर लेकिन मुस्लिम समाज वहीं का वहीं है ! राजनैतिक पार्टियों ने मुस्लिम समाज को वोट बैंक के लिए अपनी जागीर समाज रखा है,हम वोट भी उसी पार्टी को देंगें जो पार्टी हमारे मुस्लिम समाज को आगे बढ़ाने की बात करेगी, हमारे बच्चों के लिए गाँव मे स्कूल खोलने की बात करेगी,और हमारे पड़े लिखे बच्चों को सरकारी नौकरी देने की बात करेगी ! प्रदेश अध्यक्ष नदीम कुरैशी ने कहा मुस्लिम समाज ,तालीम हासिल करना अपना मकसद बना लें अगर आपके पास तालीम नही होगी तो आने वाले वक्त में आपका कोई वजूद नही होगा ! प्रदेश महासचिव इस्लाम कुरैशी ने कहा हमारा संदेश मुस्लिम समाज के लिए है एक रोटी कम खाओ लेकिन अपने बच्चों को ज़रूर पढ़ाओ ! हम आज अपने बच्चों को अगर सख्ती से पढ़ाने पर ज़ोर देंगें तो इनका कल सुधर सकता हैं ! प्रदेश प्रवक्ता वसीम खान उर्फ भाई जी ने कहां मुस्लिम समाज में गरीबी की वजहा से हमारी बहन बेटियों की शादी नही हो पाती है ! मुस्लिम समाज को चाहिए कि एक जुट होकर गरीब परिवार की लड़कियों की शादी कराएं ! इस पहल में मुस्लिम सेवा संघ आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहने को हर समय तैयार है, प्रदेश सचिव नाहिद अली खान ने कहा मुस्लिम सेवा संघ मुस्लिम समाज का वोह प्लेटफार्म है जो हर सुख दुख में मुस्लिम समाज के साथ खड़ा है, ज़िला अध्यक्ष बरेली मोहसीन खान ने कहा मुस्लिम सेवा संघ वक्त की ज़रूरत है मुस्लिम समाज को चाहिए कि वह मुस्लिम सेवा संघ से जुड़े और मुस्लिम समाज की मजबूती के लिए आगे बढ़ कर हिस्सा लें ! मुस्लिम सेवा संघ के कार्यकता सम्मेलन में मुख्य रूप से, प्रदेश अध्यक्ष नदीम कुरैशी, प्रदेश प्रवक्ता भाई जी, प्रदेश महासचिव इस्लाम कुरैशी, प्रदेश उपाध्यक्ष लल्ला गद्दी, प्रदेश उपाध्यक्ष हम्माद नबी, प्रदेश सचिव नाहिद अली खान,बरेली मंडल अध्यक्ष ज़ाहिद साबरी, मंडल उपाध्यक्ष अल्ताफ हुसैन अंसारी, मंडल महा सचिव अकरम खान,ज़िला अध्यक्ष मोहसीन खान,ज़िला उपाध्यक्ष मो खुर्शीद,ज़िला महा सचिव शारिक खान,ज़िला महा सचिव मुजाहिद खान,ज़िला सचिव गाज़ी पाशा,ज़िला सचिव पप्पू पहलवान,महानगर अध्यक्ष नईम कुरैशी,महानगर सचिव फरीद खान,भोजीपुरा विधानसभा अध्यक्ष इकरार हुसैन, फरीदपुर विधानसभा अध्यक्ष मो नईम, मो समीर कुरैशी !