शेरघाटी में नारी शक्ति ने किया जीविका दीदियों को जागरुक
गया- शेरघाटी प्रखंड में जीविका के सीएलएफ नारी शक्ति के द्वारा स्वच्छताग्राही मीटिंग कर समूह के दीदियों को शौचालय बनवाने एवं ग्रामीणों को जागरूक करनेहेतु प्रेरित किया गया।
स्वच्छाग्राही प्रेरक ने बताया कि खुले में शौच करने से कई तरह की बीमारियां फैलती है। मक्खियां मल पर बैठती हैं और उसे लेकर घर के अंदर प्रवेश करती है। खाने पीने के वस्तु एवं बर्तन पर बैठकर उस मल को स्पर्श करा देती है और वही दूषित भोजन हम और हमारे परिवार के बच्चे करते हैं । गांव में जब तक सभी परिवार के पास शौचालय नहीं होगा तब तक यह सिलसिला चलता रहेगा। अनजाने में हम दूषित भोजन करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि खुले में शौच करने से परिवार का सम्मान भी घटता है। साथ ही महिलाओं को अपमानित होना पड़ता है। प्राय: देखा जाता है कि सड़क के किनारे शौच करने वाली महिला को जब-जब गाड़ी आती है तब तक खड़ा होना पड़ता है। इस कष्टदायक एवं अपमानजनक स्थिति से बचने के लिए हमें अपने घरों में शौचालय का निर्माण कराना ही होगा। वार्ड के ओडीएफ होते ही प्रत्येक परिवार को नए शौचालय निर्माण के लिए बारह हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि प्राप्त हो जाता है।