101 उर्से रज़वी के मौके पर परतापुर चौधरी से निकाली गयी चादरें

101 उर्से रज़वी के मौके पर परतापुर चौधरी से निकाली गयी चादरें।

अलहज़रत इमाम अहमद रजा क़ादरी रजवी रहमतुल्लाह के कुल शरीफ़ मौक़े पर परतापुर चौधरी इज़्ज़त नगर बरेली से शराफ़त भाई की सरपरस्ती मे चादरों का जुलूस निकाला गया I कोहड़पीर पर काफ़ी जाम में फ़सने पर कोहड़पीर चौक इंचार्ज सेंगर ने काफ़ी मेहनत मशक़्क़त से जुलूस निकलवाया ।