आयुषी सारस्वत की मौत के बाद शील अस्पताल में भर्ती बंद,मगर अभी हो रहे हैं मरीज भर्ती।
शील अस्पताल में भर्ती बंद होने के बावजूद भी मरीजों को किया जा रहा है
भर्ती डॉ नवल किशोर गुप्ता ने लिखित में एसीएमओ डॉ रंजन गौतम को दिया है कि हम यहां पर सिर्फ ओपीडी चलाएंगे और मरीज भर्ती नहीं करेंगे मगर आज भी शील हॉस्पिटल में भर्ती की प्रक्रिया जारी है शासन और प्रशासन को ठेंगा दिखाकर डॉक्टर साहब कर रहे हैं मरीजों की धरर्ले से भर्ती।