शायद बरेली में आईवीएफ के नाम पर ठगने वाले ड़ाँक्टर को बचाने मे है स्वास्थ्य विभाग !
एक मामला सामने आया जनपद के प्रतिष्ठित अतुल लतिका अस्पताल के खिलाफ थाना बारादरी क्षेत्र के दुर्गा नगर की रहने वाली प्रगति ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि रामपुर गार्डन स्थित सार्थक आईवीएफ सेंटर की डॉक्टर डॉक्टर लतिका अग्रवाल द्वारा आईवीएफ का झांसा देकर पीड़िता से लगभग ₹300000 की ठगी की है।
पीड़िता की शिकायत पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनीत शुक्ला ने जांच के आदेश दिए। न्याय की आस में पीड़िता कई दिनों से अधिकारियों के चक्कर काट रही है।आज अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रंजन गौतम ने पीड़िता को ज़िला चिकित्सालय बुलाया। लेकिन पीड़िता से मिले नहीं। बरेली में निजी अस्पतालों द्वारा इस तरह के कृत्य का यह पहला मामला नहीं है ! पहले भी बरेली में निजी अस्पतालों द्वारा कई मामले सामने आए हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग की सांठगांठ के चलते किसी भी निजी अस्पताल पर कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित विभाग के चक्कर काट काट कर और पीड़ित हो गयी। सूत्रों की मानें तो स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल संचालकों से अच्छी सांठगांठ है ! विभाग के बाबू के द्वारा निजी अस्पताल संचालक उच्च अधिकारी सुविधा शुल्क पहुंचाते हैं। इसी वजह से विभाग निजी अस्पतालों पर कोई कार्यवाही नहीं करता।