शास्त्री नगर कमेटी ने ज़िला अस्पताल में ज़रूरतमंद लोगों को खाना वितरण किया !
बरेली ज़िला अस्पताल में शास्त्री नगर कमेटी ने जिसके संचालक पार्षद पति शशिकांत गौतम, विनोद राजपूत, राकेश धन्यवाद, विशाल श्रीवास्तव ने ज़िला अस्पताल में खाना वितरण किया !
रोजी 700 से 800 पैकेट बनाकर ज़िला अस्पताल झुग्गी झोपड़ी के लोगों को राहगीरों को प्रदान कर रहे हैं और ऐसा ईश्वर की कृपा रही तो लाक डाउन तक किया जाएगा !
बरेली से विशाल श्रीवास्तव की रिपोर्ट !