शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, एक फरार !
पुलिस लाइन सभागार में सीओ तृतीय पीतम पाल सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक अपराधी तुलसी नगर गेट के आगे पीलीभीत बाईपास रोड के बाई ओर पोंटी चड्डा के प्लाट में गड्ढा में टीन शेड में एक अपराधी अवैध शस्त्र बना रहा है।
सूचना मिलते ही एसएसआई वेद प्रकाश गुप्ता, एसआई अशोक कुमार सिंह, एसआई राकेश सिंह, मो0 उमर, प्रमोद कुमार सिंह, देवेंद्र विकर्म सिंह व विकास कुमार मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से एक अपराधी को पकड़ लिया, पुछताछ करने पर उसने बताया कि वह भमोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बनारा निवासी रामनाथ पुत्र लाखन है। पुलिस ने मौके से 12 बोर की 3 बंदूक, 12 बोर के 6 तमंचे, दो बॉडी, दो नाल व ड्रिल मशीन स्थित सस्त्र बनाने के कई उपकरण बरामद किए पुलिस ने बताया कि रामनाथ पर बारादरी व भमोरा थाने में साथ मुकदमे दर्ज है और अफजल पुत्र बब्बू उर्फ बक्से निवासी हजियापुर बारादरी फरार होने में सफल रहा।