मुंबई से आया 29 रजब को शाबान का चाँद देखे जाने का शरई सुबूत, शबे-बारात 28 मार्च की ।
प्रेस विज्ञप्ति
दरगाह आला हज़रत/ताजुश्शरिया
बरेली ।।
17-03-2021
मुंबई से आया 29 रजब को शाबान का चाँद देखे जाने का शरई सुबूत, शबे-बारात 28 मार्च की।
सुन्नी मरकज़ दरगाह आला हज़रत से काज़ी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खाँ कादरी (मुफ्ती असजद मिया) के माजून मुफ्ती नाज़िम अली साहब के हवाले से मरकज़ी दारुल इफ्ता के मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारूक़ी ने बताया कि मुंबई से 29 रजबुल मुरज्जब 1442 मुताबिक़ 14 मार्च 2021 बारोज़ इतवार को शाबान का चाँद देखे जाने का शरई सुबूत किताबुल काज़ी के तौर पर आ गया है।
मुफ्ती नाज़िम अली उसे कबूल करते हुए ऐलान किया कि आज 18 मार्च जुमेरात को 4 शाबान 1442 है, इस हिसाब से 14 शाबान 15वी शब यानी शबे बारात 28 मार्च बरोज़ इतवार को होगी, याद रहे कि इस से पहले के एलान में इस बात की जानकारी दे दी गई थी कि अगर बाद में भी कहीं से शरई शहादत आती है, तो उस एतबार से दोबारा ऐलान किया जाएगा।
प्रेस को ये जानकारी
जामात रज़ाए मुस्तफ़ा के हेड ऑफ़िस बरेली शरीफ से दी गई!!!
बरेली से मोहम्मद शीराज़ खान की रिपोर्ट !