शराबी पति से परेशान महिला बरेली जंक्शन पर बीमार !
शराबी पति से परेशान महिला बरेली जंक्शन पर बीमार* ! आज एक महिला छोटे से बच्चे के साथ जंक्शन पर चाइल्ड लाइन के पदाधिकारियों को बीमार हालत मे मिली !
पुछताछ पर महिला ने अपना नाम प्रियंका पति हरेंद्र किसानी करते हैं निवासी ग्राम सर पटा थाना गांधी पुर और जिला प्रतापगढ़ की है बताया पति शराब पीकर पीटता था घर से परसों निकल आई रात्रि में बरेली जंक्शन पर पहुंची शक होने पर चाइल्ड लाइन की नीरज कश्यप काउंसलर ने बात की तब पता चला नाराज होकर आई है उसकी गोद में पांच दिन का लड़का है जिसको ऐम्बुलेंस द्वारा ज़िला अस्पताल मे उप्चार कराया गया हैनीरज कश्यप ने बताया है कि हम पता लगा रहे है इसके परिवार का और परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द किया जाएगा।
रोहिताश कुमार भास्कर की रिपोर्ट