शराबी पति ने अपनी पत्नी को गंड़ासें से खांदा !
पति पत्नी के झगड़ो की संख्या बड़ती जा रही ! हर रोज़ एक महिला अपने पति की शिकार बन रही है !
आज थाना फरीदपुर क्षेत्र के ग्राम जेंड़ की रहेने वाली महिला निरंजना पत्नी सोमपाल को यू.पी.डायल 100 पुलिस की गाड़ी
ज़िला अस्पताल में अपने पति की शिकार बनी निरंजना को घायल हालत मे लेकर आये ! बताया जा रहा है कि निरंजना के पति सोमपाल ने गंडासे से कई बार कर घायल किया है और मौके से फरार हो गया ! निरंजना की हालत गंभीर बनी हुई है ! निरंजना के साथ आये उसके लड़के के दोस्त ने बताया !