शराब पिलाकर युवक को मौत के घाट उतारा !
राजपुर कला ……थाना क्षेत्र अलीगंज के ग्राम गिरधरपुर के निवासी झम्मन लाल शनिवार को अपने पुत्र राजकुमार के साथ खटेट्टा ससुराल गया था ! रविवार को उनका दोस्त अमन पुत्र श्रीपाल ग्राम कुंडरिया फैजुल्लापुर का जो अपनी मोटरसाइकिल से खटेट्टा गांव पहुंचा !
झम्मन लाल व उसका पुत्र राजकुमार को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर ससुराल से उसके घर लाने की बात कही थी और रविवार को 3:00 बजे राजपुर कला में झम्मन को शराब पिलाई और उससे ₹500 मांग रहा था उसने नहीं दिया तो उसने गांव से पहले सरकारी नलकूप के पास बेनी राम ब हरनाम के खेत के पास झम्मन को अमन ने लात घुसो से बुरी तरह से मारा पीटा और अध मरा करके छोड़ दिया उसका पुत्र रोते हुए अपने घर जाकर घटना की जानकारी दी तो उसकी पत्नी व परिवार वाले भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे तब अमन पुत्र श्रीपाल उसे मार रहा था और उसके परिवार वालों को देख कर भाग निकला और उसके परिवार वाले उसे उठाकर घर लाए उसकी हालत नशे के कारण बेहोश था और उसने सोमवार को दोपहर 4:00 बजे दम तोड़ दिया तो उसके पड़ोसियों ने समझौते के दबाव बना रहे थे समझौते की बात नहीं बन पाई तो मृतक की पत्नी गुड्डी ने नाम दर्ज रिपोर्ट लिखाई मौके पर थाना अध्यक्ष विशाल प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अमन पुत्र श्रीपाल के खिलाफ 304 की धारा सहित मुकदमा दर्ज कर दिया सूत्रों के अनु इस घटना से सनसनी फैल गई है और तरह तरह कि चर्चा होने लगी मृतक की पत्नी गुड्डी पैर से विकलांग है उसका एक पुत्र राजकुमार कक्षा प्रथम में पड़ता है मृतक की स्थिति दयनीय है।
…अवधेश यादव राजपुर कला की रिपोर्ट