शांति देवी ने अपने गुमशुदा पुत्र को लेकर एसएसपी बरेली से की शिकायत !
प्रार्थिनी कचहरी बरेली में स्थित भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा बरेली एटीएम के सामने चाय का खोखा लगाकर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करती है !
खोके पर चाय बनाती है ! चाय का वितरण प्रार्थी का पुत्र विनोद करता है ! प्रार्थिनी का पुत्र रोज की भांति दिनांक 28 5 2019 को समय दोपहर के 12:00 बजे कचहरी में चाय का वितरण करने गया था !प्रार्थिनी का पुत्र बरेली कचहरी से कहीं गायब हो गया ! काफी तलाश करने के पश्चात भी नहीं मिला ! दिनांक 14 6 2019 को थाना कोतवाली में अपने पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराई थी !