शंकरलाल पुत्र बाबूराम ने अपनी लड़की के अपहरण को लेकर एसएसपी से की शिकायत !
शंकरलाल पुत्र बाबूराम निवासी फरीदापुर थाना B3 चैनपुर जिला बरेली ने अपनी लड़की के अपहरण को लेकर एसएसपी से की शिकायत प्रार्थी शंकरलाल पुत्र श्री बाबूराम निवासी फरीदापुर B3 चैनपुर बरेली के मूल निवासी है !
प्रार्थी की पुत्री काजल आयु लगभग 16 वर्ष दिनांक 3 9 2019 को संबंधित थाना B3 चैनपुर बरेली में मुकदमा लिखवाया धारा 363 आईपीसी सरकार बनाम अज्ञात में पंजीकृत कराया मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत होने के उपरांत सही जानकारी बेटी को तलाशने व सुराग राशि उपरांत हुई तो मेरे गांव के मेरे ही पड़ोसी राम सिंह पुत्र राम भरोसे व उनकी पत्नी उर्मिला व उनकी पुत्री कुमारी सीमा सभी एक राय होकर मेरी पुत्री को बहला-फुसलाकर ग्राम भोलापुर थाना भमोरा जिला बरेली ले गए जहां पर उक्त सभी लोगों ने मेरी लड़की को तकरीबन 3 दिन रखा उसके बाद मेरी बेटी को वहां से मेरी बेटी को गायब कर दिया मेरी बेटी राम सिंह पुत्र रामभरोसे उर्मिला पति राम सिंह कुमारी सीमा पुत्री राम सिंह निवासी फरीदा पुर थाना विजयपुर जिला बरेली के द्वारा किसी रिश्तेदारों के कब्जे में दे दी गई है उक्त लोगों की जानकारी में है उपरोक्त बाद में उक्त लोगों को नामजद करते हुए उनके कब्जे से वेरी-वेरी बुक कराई जानी आवश्यक है अन्यथा उसके साथ कोई भी घटना घटित हो सकती है इस बात की सूचना मेरे द्वारा थाने पर भी दी गई परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई है