शमा एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी ने कराया रोज़ा इफ़्तार
रोज़ा इफ़्तार पार्टी में शामिल हुए सभी धर्मों के लोग,दिया गया कौमी एकता भाईचारे का संदेश
बरेली शमा एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में सिविल लाइंस में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया,जिसमें शहर के सम्मानित शख्सियत शामिल हुई,मोहम्मद शादाब ने बताया कि सोसायटी की जानिब से हर साल रोज़ा इफ्तार पार्टी होती रही है,लेकिन पिछले 2 सालों से कोरोना वायरस के चलते सामुहिक रोज़ा इफ्तारी नही हो सकी थी,अब खुदा के करम से आज यह मौका आया है कि सब एक साथ रोज़ा इफ्तार कर रहे है।
वहीं जनसेवा टीम ट्रस्ट के अध्यक्ष पम्मी वारसी ने कहा कि हम सब रमज़ान की इबादत में दुआ कर रहे है कि हमारा भाईचारा हमेशा क़ायम रहे,हमारा देश और जनता खुश औऱ आबाद रहे।
रोज़ा इफ़्तार पार्टी में मुख्य रूप से जे.सी पालीवाल,पम्मी वारसी,हज़रत पाशा मियाँ निज़ामी नियाज़ी,मो.फ़ैज़ी,मो.क़ासिम,मौलाना शाहबुद्दीन रज़वी, निसार पहलवान,अब्दुल वाजिद खान,बब्बू मियाँ,अजय गाबा,डॉ सीताराम राजपूत आदि गणमान्य नागरिक शामिल रहे।
अशोक गुप्ता , बरेली