शाहरुख को मिला बाहुबली के लेखक का साथ, जाने क्या है बात
कई फिल्मों की कहानी ऐसी होती है जो आपके दिल को छू जाती है और उनके किरदार आपकी जुबान पर ऐसे चढ़ जाते हैं कि मानों उनसे आपका रिश्ता सालों पुराना हो। फिर चाहे ‘बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी हो या फिर ‘बाहुबली’ फिल्म के अमरेन्द्र प्रताप बाहुबली और देवसेना हो। इन सभी किरदारों को बनाने वाले लेखक के वी विजेन्द्र प्रसाद ने बॉलीवुड के किंग खान के लिए एक किरदार लिखा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रसाद ने शाहरुख को ध्यान में रखकर एक कहानी लिखी है। दोनों ने हाल ही में मुंबई में एक मीटिंग भी हुई। इसके लिए प्रसाद बाकायदा हैदराबाद से मुंबई पहुंचे और शाहरुख को कहानी सुनाई। प्रसाद की दूसरी फिल्मों की तरह ही यह भी बड़े कैनवास की फिल्म हो सकती है
सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात में शाहरुख को कहानी के बारे में बताया गया। यह एक रिवेंज ड्रामा है जिसमें खूब सारा एक्शन और ड्रामा है। बाजीगर जैसे उतार-चढ़ाव हैं।
सूत्रों ने बताया कि किंग खान को कहानी पसंद आई है और आगे की शर्तों पर काम किया जा रहा है। शाहरुख इस समय ‘ज़ीरो’ में व्यस्त हैं और उसके बाद ही वे इस फिल्म को करना पसंद करेंगे क्योंकि इस समय वे एक समय में एक फिल्म के सिद्धांत पर चल रहे हैं। शाहरुख उत्साहित हैं और जल्दी ही विजयेन्द्र से फिर मुलाकात करेंगे।
फिलहाल शाहरुख खान करियर में बुरे दौर से गुजर रहे हैं और उन्हें एक हिट फिल्म की सख्त जरूरत है।