Bareilly-धौरा टांडा पहुंचे शहजिल पीड़ित परिवार से की मुलाकात
धौरा टांडा बरेली क्षेत्र के पूर्व विधायक सपा नेता शहजिल इस्लाम कस्बे में विगत दिनों हुई चोरी की घटना के दौरान घायल हुए दंपत्ति अकील अहमद पत्नी व पुत्री का हाल जानने उनके घर पहुंचे
पीड़ित से मिल उन्होंने कहा हम पूरी तरह से आपके साथ हैं हर संभव कानूनी मदद का भरोसा दिलाया दोषियों को जल्द पकड़ा जाए इस बाबत आला अधिकारियों से बात की जाएगी इस मौके पर बिच्चे भाई नईम अहमद तनवीर अहमद मिकाइल मोहम्मद साहिल सिद्दीकी आदि परिवार के लोग उपस्थित थे इसके साथ-साथ उनके साथ पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता समर्थक खासकर कमरुल हक अंसारी भूरा अंसारी अब्दुल मालिक आदि लोग
बरेली से अर्शी खान की खास रिपोर्ट