Shahjahanpur : समाज कल्याण विभाग के अधिकारी की कार का कटा चालान,
शाहजहांपुर में यातायात पुलिस ने सोमवार को चेकिंग अभियान चलाया इस बीच लखनऊ के समाज कल्याण विभाग के एक अधिकारी की निजी कार से हूटर व नीली बत्ती उतरवाकर चालान किया गया है वहीं पुवायां में डॉक्टर की कार का चालान कटा।
शासन के निर्देश पर सोमवार को पुलिस व उत्तर प्रदेश सरकार लिखकर चलने वाले वाहनों की चेकिंग की गई इसके अतिरिक्त तीन सवारी, बिना हेलमेट चलने वाले वाहनों को रोका गया।
सीओ यातायात बीएस वीर कुमार ने टीएसई बाल किशन के साथ रोडवेज बस अड्डा व कैंट स्थित डिपो रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार लिखी लखनऊ के समाज कल्याण विभाग के अधिकारी की निजी गाड़ी को रोककर हूटर उतरवाया। दो हजार रुपये का चालान किया है।
डॉक्टर की कार पर लिखा था उप्र सरकार
पुवायां में सोमवार शाम सीओ पंकज पंत, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राय ने राजीव चौक पर वाहनों की चेकिंग शुरू कराई। इस दौरान गंगसरा पशु अस्पताल के डाॅ. राज भार्गव कार लेकर उधर से निकले उनकी प्राइवेट कार के अंदर डैशबोर्ड पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखी प्लेट रखी थी। हूटर भी लगा हुआ था। सीओ ने उनका एक हजार रुपये का चालान कटवाने के साथ हूटर और प्लेट कब्जे में ले ली। इस दौरान कागजात, नंबर प्लेट आदि में कमी मिलने पर 12 बाइकों के चालान भी काटे गए।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन