शहीद खान बहादुर खान की दरगाह पर डीएम सहित जिले के तमाम अधिकारियो ने की चादर पोशी दी श्रद्धांजलि
बरेली स्वतंत्रता दिवस पर खान बहादुर खान की दरगाह पर जिला अधिकारी वीरेंद्र सिंह के साथ सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, एडीएम, एसीएम सहित तमाम अधिकारियों ने हार्दिक श्रद्धांजलि दी
नगर पालिका , बरेली ने स्वतन्त्रता संग्राम शताब्दी समारोह पर 15 अगस्त 1956 को इस मज़ार का निर्माण कराया था.. स्वतन्त्रता संग्राम में घमासान युद्ध करने के बाद नवाब खान बहादुर ने 31 मई को अंग्रजों पर विजय प्राप्त कर बरेली नगर पर कब्जा कर लिया तथा श्री शोभाराम को अपना दीवान , श्री नियाज़ मुहम्मद , श्री मज़हर अली खान को जनरल एवं श्री होरी लाल को अपना खंजाची नियुक्त किया था 27 मार्च 1858 को मराठा राजा नाना धौंधु भी अपने 500 घुड़ासवार लेकर नवाब सै मिल गये किन्तु अन्त में बहादुरनवाब को मई 1850 को गिरफ्तार करके , 1 जनवरी 1860 को बरेली लाया..गया , जहाँ पुरानी कोतवाली में 14 फरवरी 1860 को उनको फाँसी दे दी गई..अपनी मातृ भूमि पर शहीद होने वाले बहादुर नवाब के शव को जिला जेल बरेली में दफनाया गया ।