शहर में पानी को त्राहिमाम, गिरिहींड़ा में लोगों ने किया चक्का जाम
शेखपुरा : मार्च की शुरुआत में ही शहर के लोग पानी संकट से जूझने को मजबूर होने लगे हैं। अभी अप्रैल और मई-जून की तपिश बाकी है। मार्च में ही पानी के लिए शुरू हुई अफरातफरी मई-जून में कैसा रूप धारण करेगा। इसका अंदाजा लगाकर ही शहर के लोग अभी से सहमे हुए हैं। अभी यह संकट है कि रविवार को शहर के पूर्वी इलाके में लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा। पिछले कई दिनों से पानी की समस्या झेल रहे गिरिहींड़ा के लोगों का धैर्य रविवार को टूट गया और लोग चक्का जाम करने के लिए सड़क पर उतर गये। बाद में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता तथा जदयू के प्रदेश नेता प्रो. राजेंद्र यादव ने नियमित और सुचारू पानी सप्लाई का आश्वासन देकर लोगों का चक्का जाम ़खत्म कराया। स्थानीय लोगों ने बताया कि गिरिहींड़ा में पानी सप्लाई पिछले कई दिनों से बाधित है। होली में भी लोगों को पानी नहीं मिला। तब आजिज होकर लोगों ने रविवार की सुबह सड़क जाम कर दिया। पानी की यही समस्या शहर के लगभग सभी हिस्सों में है। कटरा चौक,तरछा.खांडपर,जमालपुर
रोड,माहुरीटोला,कमिश्नरी,पुलपर.अहियापुर,लालबाग,चकदिवान,वुधौली,महादेव नगर आदि में भी पानी की समस्या लगातार विकराल रूप धारण करती जा रही है। इस बाबत सामाजिक कार्यकर्ता तथा फुटपाथी दुकानदार संघ के नेता चंद्रिका दास ने बताया कि पानी सप्लाई के लिए नगर परिषद् के पास जितना संसाधन है वह मौजूदा आबादी के लिहाज से ठीक-ठाक है। कमी सिर्फ व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से कभी भी पानी की सप्लाई की ही नहीं जाती है। आधा घंटा-चालीस मिनट पानी मोटर चलाकर बंद कर दिया जाता है ,जिससे दूर-दराज के घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता है। इस बाबत सामाजिक कार्यकर्ता ब्रह्मदेव साव ने बताया कि शहर के कई इलाकों में भी पाइप लाइन से गंदा और बदबू वाला पानी आ रहा है। यह शिकायत कटरा चौक तथा जमालपुर रोड के इलाके में है।
शहर के सभी इलाकों में पानी आपूíत की पक्की और सुनिश्चित व्यवस्था की गई है। इस तरह की गड़बड़ी तथा रुकावट की उन्हें किसी ने सूचना नहीं दी है। उन्होंने बताया कि अगर शहर के किसी इलाके में इस तरह की समस्या है तो इसे देखा जा रहा है। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि पाइप लाइन से नियमित पानी सप्लाई की व्यवस्था के साथ -साथ वार्डों में ख़राब पड़े चापाकलों को भी ठीक कराने का अभियान शुरू किया गया है।