शहामतगंज में फटा हवा कम्प्रेशर, एक की मौत दो घायल
बरेली के थाना बारदारी के शहामतगंज चौराहे पर एक दुकान में शनिवार सुबह हुई घटना, जिसमे एक स्टोर कर्मचारी और पडोसी दुकानदार मोहम्मद मिया घायल हो गए ! मृतक के परिजनों ने स्टोर मालिक के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा !
शहामतगंज सब्जीमंडी में शनिवार को एक साईकिल स्टोर में एयर कम्प्रेशर फट गया। कम्प्रेशर के फटने से एक युवक की मौत हो गई है। जबकि स्टोर में काम करने वाला एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। उसके बाद स्थानीय दुकानदारों की मदद से पुलिस ने जख्मी युवक को इलाज के लिए जिलाअस्पताल में भर्ती कराया है। उसके बाद मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है। इस दौरान मृतक के परिजनों ने स्टोर मालिक के खिलाफ बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। बारादरी के एजाजनगर गौटिया का रहने वाला शोएब उर्फ बब्बू (19) शहामतगंज सब्जीमंडी में ठेले पर फल बेचता था। वह कई सालों से आनंद साइकिल स्टोर के सामने अपना ठेला लगता था। आरोप है कि स्टोर मालिक आनंद ने एयर कम्प्रेशन को स्टोर के बाहर लगा रखा था। शनिवार को शोएब अपना ठेला लगा रहा था। इसी बीच एक जोरदार धमाके के साथ एयर कम्प्रेशर अचानक फट गया। इस दौरान स्टोर के पास खड़ा शोएब और स्टोर की सफाई कर रहा मुकेश बुरी तरह जख्मी हो गया। कम्प्रेशर के धमाके की आवाज को सुनकर आस-पास के लोग जुट गए। फिर लोगों ने पीआरवी को हादसे की सूचना दी। आनन-फानन पुलिस ने लोगों की मदद से जख्मी शोएब और मुकेश को इलाज के लिए जिलाअस्पताल भर्ती कराया। जहां कुछ देर बाद शोएब की मौत हो गई। जबकि मुकेश की हालत नाजुक बताई जा रही है। मुकेश ने बताया कि वह रोहलीटोला का रहने वाला है। करीब 18 वर्षो से वह आंनद की दुकान पर काम करता है। बताया कि स्टोर मालिक आनंद मॉडल टाउन में रहता है। इस मामले में शोएब के परिजनों ने साइकिल स्टोर मालिक के खिलाफ तहरीर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्टोर मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।