शाह दाना वली के छोट उर्स 70 मी शरीफ 30 जून से शुरू
बरेली दरगाह शाह दाना वली के छोट उर्स 70 मी शरीफ 30 जून से शुरू होने जा रहा है जो कि 4 जुलाई तक चलेगा इस संबंध में दरगाह कमेटी ने जिला अधिकारी जी से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया. जिसमें बिजली की 24 घंटे सप्लाई व पानी व साफ-सफाई 30 जून से 4 जुलाई तक दरगाह पर पुलिस का पुख्ता इंतजाम रहे व ट्रैफिक सामत गंज से रोक दिया जाए, जिससे हाजरीनो को किसी तरीके की कोई परेशानी ना आए. दरगाह शरीफ पर हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी धर्म के लोग बड़ी तादाद में उर्स में हिस्सा लेने आते हैं. जिला अधिकारी जी ने कमेटी को आश्वासन दिया है. उर्स से पहले सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी जाएंगी. ज्ञापन देने वालों में दरगाह के मुतावर्ली अब्दुल वाजिद खान मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी प्रशासनिक सलाहकार सलीम सुभानी हाजी नईम वारसी सलीम रजा उर्फी खान शारिक खान अकरम वारसी वसी अहमद वारसी सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे.