भाई बहन से शादी करने को अडा, बिरोध करने पर बहन को जमकर पीटा
बरेली के थाना केन्ट की ग्राम ठिरिया निजावत खा की रहने बाली नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया है उसका तहेरा भाई अबरार खा पुत्र आज़ाद खाँ एक साल से परेशान कर रहा है शादी करने को दबाब बना रहा है और मोबाइल पर फोन करता है कहता है मुजसे शादी कर लो लड़की ने बताया में 15 साल की हु मेरे पिता दिल्ली में काम करते है लड़की ने कहा में शादी नही करूँगी रिस्ते में तुम मेरे भाई हो इतने में अबरार खां पुत्र आजाद खा ने लड़की की जमकर लात घुसे और डंडे से पिटाई कर दी लड़की घर में अकेली थी लड़की की माँ घर पर पहुची लड़की ने पूरी बात बताई मॉ लड़की को लेकर थाना कैंट पहुँची पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराया।