शादी में गए युवक की नदी में डूबकर मौत
नन्ने पुत्र नत्थू लाल 4 तारीख को अपने घर से फुफेरे साले की शादी में शामिल होने थाना भुता के विलास नगर गांव में गया था| 4 तारीख को मंडप था, 5 तारीख को शादी थी| नन्हे 5 तारीख को गांव के पास कैलाश नदी में नहाने गया था, उसी में डूबने से उसकी मौत हो गई| उसके बेटे बबलू ने देख लिया, और शोर मचाया गांव के लोग इकट्ठे हो गए उन्होंने नन्ने को नदी से निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी| पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|