शादी छोड़ डूबते बच्चे को बचाया
इस समय दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो मानते हैं कि इंसानियत का वजूद अब नहीं रह गया है लेकिन इस सब के बावजूद अभी भी हम लोगों को ऐसे सबूत मिलते हैं जिनसे ये बात साबित हो जाती है कि आज भी लोगों के दिलों में इंसानियत जिंदा है और इसका सबूत अभी हाल ही में देखने को मिला जब एक शख्स ने अपनी शादी के दिन एक डूबते हुए लड़के की जान बचाई.
क्लेटन और ब्रिटनी ये दोनों अपना वेडिंग फोटोशूट करवा रहे है थे. ओंटारियो के कैंब्रिज इलाके वाले पार्क में ये कपल अपना फोटोशूट करवा रहा था। जब वे दोनों शूट कर रहे थे तब पास ही के तालाब में उन्हें एक बच्चा डूबता हुए नजर आया। क्लेटन ने एक मिनट का भी इंतजार का न करते हुए तालाब में डुबकी लगायी और बच्चे को बचाया। यह सब घटना उनका फोटोशूट करने आये फोटोग्राफर ने अपने कैमरा में कैप्चर कर ली।
क्लेटन ने BBC से कहा कि बच्चे कुछ मिनिट तक हमारे पीछे थे, में उनपे नजर रखे हुए था क्यों की वो पानी के बिलकुल पास खड़े थे। जब ब्रिटनी अपना सोलो शूट करवा रही थी तब मैं ने देखा की वहा सिर्फ दो बच्चे खड़े थे तभी मुझे दिखा की वो बच्चा पानी में डुब रहा है और अपना सिर पानी के बहार रखने की कोशिश कर रहा है मै उसी वक्त पानी में कूद गया। क्लेटन ने एक मिनट जाया न करते हुए पानी में छलांग लगायी और बच्चे को पानी से बहार निकला।
बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ तसवीरें वायरल हो रही हैं इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है
अब इस तस्वीर में कितनी सच्चाई है यह बात तो हम नहीं जानते हैं लेकिन अगर इस तस्वीर में थोड़ी सी भी सच्चाई है तो आपको मान लेना चाहिए कि चाहे कितना भी समय बीत जाए लेकिन इस दुनिया से इंसानियत का वजूद नहीं मिटेगा. यह हम इंसानों के लिए एक राहत और सुकून की खबर है.