गंगानगर व बग्गा कॉलोनी के निवासी जनो द्वारा बदायूं रोड पर भीषण गर्मी में शर्बत बिररण का आयोजन किया गया
रविवार गंगानगर व बग्गा कॉलोनी के निवासी जनो द्वारा बदायूं रोड पर स्वास्ति नर्सिंग होम के पास भीषण गर्मी में शर्बत बिररण का आयोजन किया गया
जिसमें उपस्थित रहे।समाज सेवी दिनेश मिश्रा, श्री राघव राम मिश्रा, कमलेश पाठक,पी सी परिहार,राजेन्द तिवारी,अश्विनी कुमार, वीरेंद्र तिवारी, अरविंद पाण्डे,सोमपालसिंह गुर्जर,सुनील कुमार,के के यादव, अनुज सक्सेना,श्री कृष्ण शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा,श्याम किशोर,अर्पित पाठक,आयुष,काके,अनुप्रिया मिश्रा, मयंकी पांडेय आदि।