शादी सीजन से पहले महिलाओं के लिए आई खुशखबरी, सोना 26 हजार नीचे से लुढ़का, चांदी भी टूटी
महिलाओं का पहला प्यार कहे जाने वाले सोने के आभूषणों के दामों में शनिवार को भारी गिरावट देखी गई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 650 रुपये की गिरावट के साथ सोने की कीमत एक हजार रुपये भाव और कम हो गया है. दस ग्राम सोने की कीमत 26 हजार के नीचे पहुंच गई है. सोने की नई कीमत 25710 रुपये है. चांदी भी 3615 रुपए प्रति किलो सस्ती हुई है. एक किलो चांदी 46 हजार 990 रुपए तक खिसक गई है.। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की मांग में आई कमी की वजह से गिरावट दर्ज की गई है । इसके अलावा सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक ईकाईयों का उठाव कम होने से भी चांदी 600 रुपये घटकर 39,150 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
फीकी पड़ी चमक
सोमवार को दोपहर तक सोने की कीमत में 1385 रुपये तक की रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई और मल्टी एक्सचेंज कमोडिटी में प्रति 10 ग्राम सोने का दाम 26540 रुपये हो गया. पिछले डेढ साल में सोने की कीमत का ये निम्नतम स्तर है.
बाजार विश्लेषकों का मानना है कि सोना 25000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक भी नीचे जा सकता है. दरअसल दुनिया भर की अर्थव्यवस्था में सुधार के बाद सोने की मांग कमजोर होने की आशंका की वजह से विश्व बाजार में सोने की कीमत दो साल के सबसे निम्न स्तर को छू गया.
इस स्थिति को देखते हुए सोने की कीमतों में आगे और गिरावट आने की उम्मीद की चलते कारोबारियों की सटोरिया बिकवाली से सोने की कीमतों में और गिरावट आई. इसके अलावा माना जा रहा है कि यूरोपीय यूनियन का सदस्य देश साइप्रस भयानक आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए अपना सोना बेचने की तैयारी में है. साथ ही कुछ बड़े संस्थागत निवेशक भी सोने का अपना स्टॉक निकालने लगे क्योंकि उनके पास फंड की कमी हो गई थी. स्थिति को देखते हुए सीआईआई के अध्यक्ष मानते हैं कि सोना का आयात नहीं करना चाहिए.