शादी की नियत से युवक ने नाबालिग लड़की को ले कर हुआ फरार
जमुई:-वाकई प्यार जात-पात नहीं देखता और सही कहावत है कि प्यार अंधा होता है।प्यार में कुछ भी कर गुजरना/किसी भी हद को पार कर देना प्रेमी युगलों के लिए नामुमकिन नहीं बल्कि आसान होता है।और आज के दौर की मोहब्बत का तो कुछ कहना ही नहीं जात-पात तो दूर प्रेमी जोड़ों के लिए उम्र की भी कोई सिमा नहीं होती।प्रेम में प्रेमियों को बालिग और नाबालिग का तो कुछ पता ही नहीं रहता।अंजाम की फिक्र किये बिना ही प्रेमी ऐसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं।जो न घर-परिवार और न ही समाज की मान-मर्यादा के बारे में सोंचते हैं,जिससे प्रेमी जल्दबाज़ी में चिंताजनक फैसला ले लेते हैं जो परिजनों के लिए परेशानी का सबब बन जाता हैं।ऐसा ही एक वाकया टाऊन थाना अंतर्गत अड़सार गाँव में सामने आई है।
बताते चलें कि टाउन थाना क्षेत्र के अड़सार गांव में शादी की नियत से 12 वर्षीय नाबालिग लड़की को उसी गाँव के युवक ने लेकर फरार हो गया,जिसकी शिकायत टाऊन थाने में लड़की के परिजनों ने लिखित आवेदन दे कर की।नाबालिग के पिता गानो माँझी ने आवेदन में बताया गया है कि लड़की अचानक घर के पास से ही गायब हो गयी जिसकी खोज-बीन करने के बाद पता चला कि 12 वर्षीय नावालिग लड़की पिंकी कुमारी को उसी गांव के एक युवक मो.मनौवर ने शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है।उन्होंने कहा कि नबालिग लड़की को बहला फुसला कर अपहरण किया गया है।इसे लेकर नाबालिग के पिता ने सदर थाने में आरोपी के खिलाफ अपहरण करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।वहीं थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि लड़की के पिता के द्वारा एक आवेदन दिया गया है,जिसमें लड़की के अपहरण करने की बात कही गयी है।लेकिन इस मामले की क्या हक़ीक़त है जाँच के बाद ही पता चल पाएगा,और इस संबंध में जाँच किया जा रहा है।