दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार की रात हुई हिंसा को लेकर पुलिस पर उठे कई सवाल
दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार की रात हुई हिंसा को लेकर पुलिस और प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं. हिंसा में दो दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए हैं. कई छात्रों को देर रात एम्स में भर्ती कराया गया.
जेएनयू से सामने आए एक तस्वीर में दर्जनों नकाबपोश हाथों में डंडे और रॉड लेकर बाहर जाते दिख रहे हैं. तस्वीर के मुताबिक, पुलिस या गार्ड, किसी ने भी नकाबपोशों को पकड़ा नहीं.