सफलता पाने के लिए जीवन का लक्ष्य तय करें बेटियाँ
बरेली (अशोक गुप्ता )- भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मामले मंत्रालय के अधीन संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्या दीप्ति वार्ष्णेय के संरक्षण में कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूतके द्वारा किया जा रहा है जिसमें इकाई की 50 से अधिक स्वयंसेवी छात्राएं प्रतिभाग कर रही हैं।
आज दिनांक 15.03.2022 को शिविर के छठे दिन प्रथम सत्र में सर्वप्रथम ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ विषय पर गगनचुम्बी नारों के साथ जागरूकता रैली निकाली और लोगों को बेटियों के प्रति खुली मानसिकता रखने और आगे बढ़ाने के लिए जागरूक किया गया। तत्पश्चात शिविर स्थल मे पहुंचकर योगा, व्यायाम व प्रार्थना के साथ दिन की शुरुआत की। प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को भी व्यायाम कराया गया।
दोपहर के भोजन के पश्चात बौद्धिक सत्र में आज के संदर्भित व्यक्ति कोषाधिकारी बरेली डॉ नीरज /यादवेन्द्र पाठक द्वारा स्वयंसेवी छात्राओं को संबोधित कर राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व और इतिहास की जानकारी दी गई।कैरियर कौन्सिललिंग विषय के बारे में बताते हुए भविष्य में सही कैरियर चुनने हेतु मार्गदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि भावी जीवन मे हमें कौन से क्षेत्र में जाना है अभी से निश्चित करना होगा ताकि सही समय पर सफलता मिल सके। बिना किसी पूर्व योजना के कार्य करना अंधेरे में तीर चलाने जैसा होगा इसलिए योजनाबद्ध तरीके से अपनी पढ़ाई करनी चाहिए।
कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत द्वारा अतिथि का आभार व्यक्त कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत ‘उठें समाज के लिए उठें उठें, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें जगें’ के साथ किया गया। प्राथमिक विद्यालय बिहारीपुर प्रथम की प्रधानाध्यापिका प्रभात गुप्ता जी का विशेष सहयोग रहा।