पॉकिट खर्च से कर रहे समाज की सेवा
बरेली हार्टमैन कालेज में पड़ने वाले तीन भाई कक्षा 11 का शजुल इस्लाम,कक्षा 9 का मो जैद व कक्षा 6 का मो सिकदाम थाना किला के जसौली में रहते हैं जिनके पिता खालिद सुर्मा बनाने का काम करते हैं व माँ हुमा खालिद हाऊस वाइफ़ है जानकारी के मुताबिक पिछले वर्ष राज्यपाल रामनाईक ने इनको स्कूल में 100 %हाजरी होने का अवॉर्ड दिया। कुछ समय पहले ही राजिस्थान के चीफ जस्टेज गंगाराम मूल चंदानी ने समाज सेवी अवार्ड भी दिया। इन भाइयों ने अपनी जेब ख़र्च के चार हजार आठ सौ रुपये से चार कुन्तल पालक खरीद कर बाकर गंज के गौशाला में दी व खुद अपने हाथों से गायों को खिलाई। बताते हैं पहले भी कई सहीदो के घर जा कर उनकी मदद कर चुके हैं।