वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कियामहिला हेल्प डेस्कका लोकार्पण
आँवला।कोतबाली आंवला में कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने महिला हेल्प डेस्क कक्ष का निर्माण कार्य कराया है जिसका मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने लोकार्पण किया।
उन्होंने इस दौरान कहा कि महिला हेल्प डेस्क कक्ष बनने से कोतवाली आंवला में काफी हद तक कोविड-19 की समस्या से राहत मिलेगी।और शिकायतें लेकर आने बाली बच्चियों और महिलाओं को उचित समाधान मिल सकेेेगा।इस दौरान क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा, कोतवाल मनोज कुमार सिंह सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
आंवला(बरेली) से गौरव खंडूजा की रिपोर्ट !