स्वयं सहायता समूह का 16 लाख हड़प कर गई महिला
बरेली के थाना सुभाषनगर के गांव करगैना में समूह चलता था समूह का रुपया महिला बैंक में जमा नही करती थी अपने पास रखती थी गरीब और विधवा महिलाओ का रुपया है पता चला महिला मकान बेच कर भागने बाली है तो आज महिलाओ ने कलेक्ट्रेट पर आकर एडीएम सिटी को ज्ञापन दिया.