अल्पसंख्यक ऋण को लेकर आवेदकों का साक्षात्कार एवं चयन प्रक्रिया आयोजित
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक ऋण योजना के लिए साक्षात्कार एवं चयन कार्यक्रम शहर स्थित टाउन हॉल जमुई में 7अगस्त मंगलवार को शुरू की गई है।इस चयन प्रक्रिया में पहले दिन 120 आवेदकों का साक्षात्कार एवं चयन प्रक्रिया होना था जिसमें 75 लाभुक ही उपस्थित हो पाए।मालूम हो कि चयन प्रक्रिया एवं साक्षात्कार की तिथि 7 और 8 अगस्त को रखी गई थी।हालांकि दुसरे चरण का साक्षात्कार एवं चयन प्रक्रिया 8 अगस्त बुधवार को होगी।जिसमें 121 से 243 आवेदक भाग लेंगे।
जमुई अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी खिलाफत अंसारी ने बताया कि मुख्य मंत्री रोजगार ऋण योजना में आवेदकों की संख्यां ज्यादा होने की वजह से लभूवकों के चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए दो चरणों में साक्षात्कार एवं चयन प्रक्रिया की तिथि रखी गई थी।
उन्होंने बताया कि कुल 120 आवेदकों में से पहले चरण के साक्षात्कार में 75 आवेदक ही भाग ले पाए हैं।जिसमें तीन आवेदक मंसूर आलम,सगीर अंसारी और मो.आशिफ अली का उम्र ज़्यादा होने की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया है।अगर किसी कारण वश जो आवेदक पहले चरण के साक्षात्कार में भाग नहीं ले पाए हैं वो भी दूसरे चरण के साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी खिलाफत अंसारी के साथ मुख्य रूप से डीपीआरओ संजय वर्मा,ऋण प्रभारी मो.रज़ा,सामाजिक कार्यकर्ता शौकत अली के साथ अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कर्मी मौजूद थे।