सहवाग ने शशिकपूर को ऐसे दी श्रद्धांजलि
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने अनोखे अंदाज में शशि कपूर को श्रद्धांजलि दी.सहवाग ने ट्विटर पर शशि कपूर और अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-आप भविष्य के कलाकारों को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे. सहवाग ने शशि कपूर के मशहूर डायलॉग ‘मेरे पास मां है’ के जरिए इस दिग्गज कलाकार को अपनी श्रद्धांजलि दी.बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम हीरो माने जाने वाले शशि कपूर का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को मुंबई में निधन हो गया. शशि कपूर लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वह 79 वर्ष के थे. शशि कपूर की मौत की खबर सुन उनके चाहने वाले गहरे सदमे में हैं.
शशि कपूर का जन्म 18 मार्च 1938 को हुआ था. शशि कपूर ने पृथ्वी थिअटर के नाटक ‘शंकुतला’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. शशि कपूर ने अपने करियर में 160 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया. शशि कपूर ने धर्मपुत्र नामक फिल्म से बॉलीवुड में इंट्री की थी. वहीं बाल कलाकार के तौर पर उन्होंने आग और आवारा में अपने बड़े भाई राजकपूर के बचपन का किरदार निभाया था.अभिनेता शशि कपूर के निधन पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया. पीएम मोदी ने कहा शशि कपूर का निधन बेहद दुखद है. वे एक बेहतरीन कलाकार थे. उनकी फिल्मे आने वाले युवा पढ़ी को प्रेरणा देंगी.