सहवाग को सता रही है चिंता
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बैट्समैन और IPL की किंग्स इलेवन पंजाब टीम के मेंटॉर और डायरेक्टर वीरेंद्र सहवाग को टीम में शामिल क्रिस गेल और युवराज सिंह को लेकर बेहद परेशान हैं ।
सहवाग ने अपनी टीम की जर्सी लॉन्च के मौके पर अपनी परेशानी शेयर करते हुए कहा,क्रिस गेल और युवराज सिंह दोनों ही मैच विंनिंग प्लेयर है। लेकिन , अगर ये दोनों प्लेयर्स IPL 2018 सीजन में अगर ये दोनों मिलकर हमें 3-4 मैच भी जिता देते हैं तो पैसा वसूल हो जाएगा।’सहवाग ने आगे कहा, ‘टीम के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि दोनों धुरंधर प्लेयर्स हमें बेस प्राइज यानी 2-2 करोड़ रुपए पर मिले।
आपको बता दें कि IPL-11 की ऑक्शन से पहले पंजाब की टीम ने सिर्फ ऑलराउंडर अक्षर पटेल को रिटेन किया था। इस बार फिर IPL के दौरान युवराज सिंह पंजाब की टीम से खेलते दिखेंगे, वहीं क्रिस गेल को तीसरी बार टीम ने नीलामी में खरीदा है
इसके बाद ऑक्शन के दौरान मोहित शर्मा, डेविड मिलर जैसे अपने पुराने प्लेयर्स को दोबारा खरीदा है। तो वहीं पंजाब की टीम से आर. अश्विन भी खेलेते नजर आएंगे। उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी गई है। इसके अलावा लोकेश राहुल, करुण नायर, एरोन फिंच, एंड्रू टाई जैसे कई स्टार क्रिकेटर्स भी टीम में खेलते दिखेंगे।