गेल की सेंचुरी देख,आखिर कौन खुशी से झूम उठा

2004-chris-gayle_436x327_81

IPL -11 में किंग्स इलेवन पंजाब का अब तक का सफर मिलाजुला रहा है । उम्दा क्रिकेटर और बेहतरीन हिटर कहे जाने वाले गेल का बल्ला इस बार अब तक खामोश ही रहा। लेकिन शुक्रवार को खेले गए मैच में अपने बल्ले का करिश्मा दिखाते हुए गेल ने सनराइजर्स हैदराबाद का विजयी राथ रोककर टूर्नामेंट में किंग्स इलेवन पंजाब तीसरी जीत दिलाई । किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से गेल ने 63 गेंद पर नॉटआउट 104 रनों की धुआंधार पारी खेली।

2004prity

गेल की सेंचुरी पूरी होते ही टीम की को-ओनर प्रीति जिंटा और युवराज सिंह खुशी से झूम उठे। आपको बता दें कि IPL -11 का 16वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मोहाली में खेला गया।

2004Gayle-Prity

पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद के 194 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद लक्ष्य पूरा नहीं कर पाया।इस जीत का जश्न गेल के साथ प्रीती जि़ंटा ने मैदान में डांस करके मनाया ।

sunny-deol_650x400_41523517

 

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीती जिंटा पिछले कई सालों से फिल्मों से दूर हैं। फिल्मों से दूर होते ही प्रीती जिंटा का लुक पहले से काफी बदला हुआ लग रहा है। बता दें, प्रीति जल्द ही सनी देओल की फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ में नजर आने वाली हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: