एक साथ उठे अमन और हसन के जनाज़े को देखकर गांव बालो की आंखे हुई नम
तस्वीरों में जो आप देख रहे हैं। यह परिवार है अमन और हसन का जिन्होंने आज अलविदा के रोज दुनिया से अलविदा कह दिया । और परिवार की ईद भी सूनी करके दुनिया से चले गए।
जिला बरेली के थाना क्षेत्र नवाबगंज के गांव हरदुआ किफायत उल्ला के रहने वाले दो युवकों की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई । बताते चलें आज सुबह गांव के ही अमन और हसन जोकि दोनों पड़ोसी हैं किसी काम से हाफिजगंज जा रहे थे । कि रास्ते में तेज रफ्तार से आ रही पिकअप गाड़ी ने दोनों युवकों को टक्कर मार दी जिसमें हसन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अमन ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। दोनों युवकों की मौत की खबर सुनकर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है । और परिवार के लोगों पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है बता दे हसन की मां का पहले से ही एक पैर में फैक्चर हो जाने से प्लास्टर बंधा हुआ है। ऊपर से बेटे की मौत की खबर सुनकर हसन की मां बदहवास है। तो वहीं अमन के पिता परदेश में मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। जोकि परदेस में हैं। और बेटे की मौत की खबर सुनकर परदेश से वापस आ रहे हैं।