फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का यह दमदार ट्रेलर आप भी देखें
Tiger Zinda Hai का Trailer रिलीज हो गया है सलमान के फैन्स लंबे समय से उनकी इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार यह सामने आ ही गया है. इस ट्रेलर में सलमान खान धुआंधार एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं तो वहीं एक बार फिर पाकिस्तानी जासूस के किरदार में नजर आने वाली कैटरीना कैफ भी जबरदस्त स्टंट और एक्शन सीन करती दिख रही हैं. ट्रेलर में ही साफ कर दिया है कि यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रभावित है.
शिकार तो सब करते हैं, लेकिन टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता…’ यह है फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का डायलॉग और इसी डायलॉग से साफ है कि टाइगर यानी सलमान खान इस फिल्म में अपने फैन्स के लिए क्या ला रहे हैं.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि ईराक में दुनिया का सबसे खतरनाक आंतकवादी संगठन 25 हिंदुस्तानी नर्सों को किडनैप कर लेता है और जब इन्हें बचाने की बात आती है तो सब को याद आता है टाइगर यानी सलमान खान. इन नर्सों की जिंदगी बचाने के लिए कैंप में घुसने के बाद टाइगर के पास सिर्फ 2 दिन हैं और इन्हीं दो दिनों में यह हिंदुस्तानी जासूस इस कारनामें को अंजाम देता है. लेकिन इसमें वह अकेले नहीं हैं बल्कि उनका साथ दे रही हैं पाकिस्तानी जासूस जोया यानी कैटरीना कैफ. एक्शन सीन और उड़ती हुई गाड़ियां सलमान के फैन्स को खासी पसंद आने वाली हैं.