अमेरिका से कानपुर मे घर की चोरो से की सुरक्षा
डिजिटल तकनीक से विदेश मे रहकर घर की कर रहे देखभाल
कानपुर के श्यामनगर के रहने वाले विजय अवस्थी इस समय अमेरिका में है। लिहाजा कानपुर में उनका घर बंद पड़ा हुआ है। घर की सुरक्षा विजय ने CCTV कैमरे भी लगा रखे है। इसलिए जब चोर उनके घर में रात को घुसे तो अमेरिका में बैठे-बैठे ये सब लाइव देख रहे थे। उसी समय उन्होंने पुलिस को फोन करके इसकी जानकारी दी। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, और इस वारदात को रोक दिया। इस दौरान पुलिस की एक चोर के साथ मुठभेड़ भी हुई जिसमें चोर के पैर में गोली लग गई है।
इस घर का मालिक अभी अमेरिका में रह रहा है। इसलिए उसने कानपुर के घर की सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे लगवा रखे है।जिसके जरिए मालिक को घर में घुसे चोरों की जानकारी हुई और उसने पुलिस को अपने घर भेज दिया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया। जिसके बाद चोर गोली चलाने लगे। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान एक चोर को पैर में गोली लग गई। ये घटना कानपुर के श्यामनगर की है।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !