सीक्रेट वेडिंग के करीब 3 दिन बाद विराट ने मांगी हनीमून टिप्स, लिखी ये बात
क्रिकेटर दोस्तों से विराट ने मांगी हनीमून टिप्स। विराट कोहली का बैचलरहुड खत्म हो चुका है। अब घर में विराट, अनुष्का के वाइस-कैप्टन हैं। शादी के बाद विराट के लिए बधाइयों की लाइन लग गई। फिल्म और क्रिकेट से जुड़ी कई हस्तियों ने दोनों को बधाइयां दीं।
रोहित शर्मा ने तो उन्होंने बधाई के साथ-साथ शादी के बाद की जिंदगी के लिए हैंडबुक भी देने की बात कही थी। लगता है कोहली ने रोहित की सलाह को दिल पर ले लिया। इसलिए अब अपने दोस्तों से टिप्स ले रहे हैं।
दरसल अजिंक्य रहाणे ने अनुष्का और विराट को बधाई देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि नए सफर की शुरूआत के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई, क्लब में आपका स्वागत है कैप्टन।
तभी विराट कोहली ने 14 दिसंबर को अजिंक्या रहाणे के ट्वीट का मजेदार जवाब दिया. विराट ने 14 दिसंबर को इस क्रिकेटर के बधाई संदेश के जवाब में ट्वीट किया, शुक्रिया दोस्त, मैं तुम्हारे टिप्स का इंतजार कर रहा हूं।
विराट के अलावा अनुष्का ने भी शादी के मिल रहे बधाई संदेशों के जवाब दिए. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर सबसे पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बधाई संदेश को रीट्वीट करते हुए शुक्रिया कहा. इसके बाद एक्ट्रेस ने प्रीति जिंटा, आलिया भट्ट, शाहरुख खान, करन जौहर, शाहिद अफरीदी, रवीना टंडन को थैंक्स बोला।
गौरतलब है कि विरुष्का अभी हनीमून के लिए रोम गए हैं। दोनों भारत वापस आकर 21 दिसंबर को रिसेप्शन पार्टी देंगे। विराट और अनुष्का न्यू इयर साउथ अफ्रीका में मना सकते हैं।