Bareilly-सभासद ने ई ओ पर लगाए गंभीर आरोप जाँच को धौरा टांडा पहुंचे एसडीएम सदर-
धौरा टांडा(बरेली),,, नगर पंचायत धौरा टांडा के अधिशासी अधिकारी देवेंद्र प्रताप गौतम के ऊपर भाजपा नेता व वार्ड नंबर 2 के सभासद बृजेश कुमार गुप्ता ने गंभीर आरोप लगाते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन बरेली को प्रार्थना पत्र दिया
उनके आरोप थे कि उनकी कर्तव्य, परायणता, ईमानदारी, सत्यनिष्ठा ,संदिग्ध है वह अपने कर्तव्यों का सही निर्वहन नहीं कर रहे हैं एक्ट, कानून का घोर उल्लंघन कर रहे हैं धांधली, अनियमितताओं नियम विरुद्ध से परिपूर्ण कृत्य कर रहे हैं साक्ष्य ,को छिपाना चाहते हैं अहम बिंदु यह है की स्थानीय राजनीति में लिप्त हैं जबकि एक सरकारी कर्मी को राजनीति से बहुत दूर होना चाहिए शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए एडीएम प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम सदर विशु राजा नगर पंचायत धौरा टांडा कार्यालय पहुंचे उधर मामले की जांच की जानकारी करने पर एसडीएम सदर ने बताया शिकायतकर्ता ने एडीएम प्रशासन से शिकायत की थी जिन के निर्देश पर मैं जांच करने वहां गया था जांच की गई है उसकी रिपोर्ट एडीएम प्रशासन को सौंप दी जाएगी। जब इस प्रकरण में अधिशासी अधिकारी धौरा टांडा का पक्ष जानना चाहा तो कई बार उन्हें काल की जो रिसीव नहीं हो सकी
बरेली से अर्शी ख़ान की रिपोर्ट !