वैक्सीनेशन की धीमी गति को लेकर एसडीएम नहनेराम ने आंवला मेंजताई नाराज़गी।
आंवला। चुनाव की तैयारियों को लेकर जहां एसडीएम आंवला अधिक व्यस्त हैं वही व्यस्त रहने के बावजूद चुनाव से पूर्व वैक्सीनेशन पूर्ण करने की बाध्यता को लेकर बह लगातार निरीक्षण कर वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने की बात कह रहे हैं।
आज टेट परीक्षा में निरीक्षण के पश्चात लौटे एसडीएम आंवला ने वैक्सीनेशन की समीक्षा कर धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए शीघ्र अति शीघ्र वैक्सीनेशन पूर्ण करने की बात कही।
आंवला (बरेली) से गौरव खंडूजा की रिपोर्ट !