एसडीएम और सीओ ने किया पटाखों की दुकानों का निरीक्षण
सीओ ने मानकों के अनुरूप ही पटाखों की बिक्री करने के लाइसेंसधारकों को आदेश दिए।
एसडीएम व सीओ भारी पुलिसबल के साथ मंगलवार को सबसे पहले सैनिक पड़ाव पहंुच गए। वहां उन्होंने पटाखा विक्रेताओं के पूरे दस्तावेज जांचे और उपलब्ध पटाखों से बिलों का मिलान किया। अधिकारियों ने लाइसेंसधारक को दिशा-निर्देश दिए कि ग्राहकों को पटाखे बेचते समय पूरी सावधानी बरती जानी चाहिए। एक जगह ज्यादा भीड़ भी एकत्र नहीं होने पाए। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि प्रतिष्ठान में आग बुझाने के उपकरण आदि की भी समुचित व्यवस्था हो और उपकरण पूरी तरह काम करें। उन्होंने आग बुझाने के उपकरणों की भी बारीकी से जांच की।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !